Shiv Sena threatens to pull out from NDA Govt | वनइंडिया हिंदी

2017-09-18 0

Shiv Sena and BJP in Maharashtra may part ways soon. Speaking to media after his party’s meet, senior Sena leader Sanjay Raut said the party will soon take a decision on its alliance with the Bhartiya Janta Party. “Whether we will stay in government or withdraw will be decided soon,

भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चली आ रही लंबी राजनीतिक खींचतान अब किसी नतीजे पर पहुंच सकती है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने खुले तौर पर इसका ऐलान कर दिया है| शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके उन्होंने बीजेपी से जल्द गठबंधन खत्म होने तक की धमकी दे डाली. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो |